जब चिल्ड्रंस डे पर चाचा नेहरू की तरह बच्चों के बीच पहुंच गए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह

0
160
Your browser does not support the video tag.

 

 

चिल्ड्रंस डे पर एसएसपी हरिद्वार को अपनी स्कूल बस में पाकर गदगद हुए बच्चे

आज देहात क्षेत्र (मंगलौर) भ्रमण से वापस लौटते समय एसएसपी हरिद्वार  अजय सिंह सामने से आ रही स्कूल बस में अचानक चढ़ गए। जहां बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते हुए उनको चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।

अचानक एसएसपी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हुए बच्चों को   चॉकलेट वितरित की गई एवं हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल भी पूछे गए जिस पर सही जवाब देने वाले छात्रों को दो-दो चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

चहल पहल के इस माहौल में बच्चों को “भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु जरूरी टिप्स” दिए।

अजय सिंह द्वारा पूर्व में भी बतौर एसपी सिटी देहरादून रहते हुए चिल्ड्रंस डे पर ऐसे ही अचानक बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की गई थी।