रुड़की: जौरासी जबरदस्तपुर गाँव में बड़े खूनी संघर्ष से गाँव में हड़कम्प।लाठी डंडे धार दार हथियारों से लेस तीन दर्जन से अधिक दबंगो का एक परिवार पर टूटा कहर।
पीड़ित परिवार के दो महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग हुए गम्भीर घायल।सूचना पर गाँव में पहुँची भारी पुलिस फोर्स, मामला कराया शान्त।स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए कराया रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती।सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुआ खूनी संघर्ष।