WHO की चेतावनी, कोरोना से बचने के लिए मास्क ज़रूरी

Share your love

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना देश में हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं।कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। कई शोधों में इस बात का दावा किया जा चुका है कि मास्क पहनने से कोरोना से संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक वीडियो जारी कर ये बताया है कि मास्क पहनते समय कौनसी गलतियां नहीं करनी हैं। आमतौर पर इस समय देखा जा रहा है कि इस समय बहुत से लोग मास्क पहनने में ये गलतियां कर रहे हैं। इन गलतियों की वजह से संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है।

आइये आपको बताते हैं वे कौन सी गलतियां जिनसे आपको बचना है…

ढीला मास्क न पहनें

ढीला मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा रहता है. कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए ढीला मास्क न पहनें। मास्क से अच्छी तरह मुंह और नाक कवर होने चाहिए। इस समय देखा जा रहा है कि बहुत से लोग ढीला मास्क पहन रहे हैं।

मुंह-नाक को अच्छी तरह से कवर करें

कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए मुंह और नाक को अच्छी तरह कवर करना जरूरी है, परंतु इस समय बहुत से लोग मास्क को नाक के नीचे कर दे रहे हैं।अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दें।

बात करते वक्त मास्क न उतारें

बहुत से लोग बात करते समय मास्क को उतार दे रहे हैं परंतु, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। मास्क नहीं पहनने से कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आज से ये गलती न करें।

मास्क को बार- बार न छुएं

इस समय बहुत से लोग ये गलती कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो ऐसा न करें। मास्क को पहनने के बाद न छुएं।

एक-दूसरे का मास्क न पहनें

आमतौर पर एक परिवार में रहने वाले सदस्य ये गलतियां कर रहे हैं एक-दूसरे से मास्क शेयर न करें। अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो ये गलती न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *