Your browser does not support the video tag.

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नशे के सौदागरों पर पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की इस वर्ष ताबड़तोड़ कार्यवाही रही…

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बड़ी भारी संख्या में नशे की सामग्री पुलिस के द्वारा जब्त की गई और सौदागरों पर पुलिस के द्वारा सलाखों के पीछे पहुंचाया गया…

पिछले सालों के मुकाबले उनसे तमाम तरह की नशे की सामग्रियों की बरामदगी में 73 फ़ीसदी का इजाफा भी किया. देहरादून के कप्तान DIG दिलीप सिंह कुंवर ने आज इसके आंकड़े जारी करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम और सख्त और तेज होती जाएगी. इससे जुड़े माफिया बख्शे नहीं जाएंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

DIG दिलीप ने कहा कि ड्रग माफिया और उनके गुर्गों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई चल रही बल्कि उनको ड्रग्स की आपूर्ति करने वालों को भी लगातार शिकंजे में लिया जा रहा है. शहर के हर उस जगह और लोगों पर पुलिस-ख़ुफ़िया एजेंट पैनी नजर रखे हुए हैं, जहाँ ड्रग्स के तस्कर-एजेंट अपने पंजे फैलाए हुए हैं.इन सभी को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है.पुलिस ने जो डाटा आज जारी किया उसके मुताबिक सबसे ज्यादा Recovery कैप्सूल्स (3700 फ़ीसदी) की है.डोडा (273 फ़ीसदी)-नशीली गोलियां (140 फ़ीसदी)-अफीम (100 फ़ीसदी) की भी बहुत बरामदगी पुलिस ने की.

पुलिस के मुताबिक पिछले सालों के मुकाबले बरामद नशीले पदार्थों की कीमत बाजार में 2,82,90,588 रूपये है.पिछले साल ये Recovery 1,63,55885 रूपये थी.पुलिस के अभियानों से ड्रग्स माफिया में खलबली है.

राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान में कई राज्यों से छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने को आते हैं ऐसे में ड्रग्स माफियाओं के लिए राजधानी देहरादून इजी टारगेट माना जाता है ऐसे में पुलिस के द्वारा इस वर्ष बड़ी कार्यवाही से कहीं ना कहीं नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया गया है पुलिस कप्तान दिलीप सिंह  ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार बड़े स्तर पर जारी रहेगी