आखिर क्यों लिखा गुजरात के विधायक ने लिखा सीएम धामी, डीजीपी उत्तराखंड एवं एसएसपी देहरादून को धन्यवाद पत्र….

Share your love

लोकजन टुडे, देहरादून 

दिनांक 12/01/24 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक नयन कुमार ऋषिकेश क्षेत्र में लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिलने पर संरक्षण में लिया गया था, जिससे पूछताछ में उक्त युवक का मानसिक रूप से विक्षिप्त होना ज्ञात हुआ था । पुलिस द्वारा की गई अथक मेहनत व प्रयासों के फल स्वरुप उक्त युवक का मूल रूप से भावनगर गुजरात का होना ज्ञात हुआ, जिस पर स्थानीय पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त युवक पिछले 8 वर्षों से अपने घर से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुजरात के भावनगर थाने में दर्ज है, तथा गुजरात पुलिस पिछले 8 वर्षों से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें ऋषिकेश बुलाकर उक्त युवक को उनके सुपुर्द किया गया।

युवक के परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि युवक की कहीं से भी कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने सब आस छोड़ दी थी एवं उसे मृत समझ लिया था l

दून पुलिस द्वारा अथक मेहनत व लगन के साथ किये गए उक्त कार्य की गुजरात राज्य के भावनगर ईस्ट के विधायक सेजल राजीव कुमार पंड्या जी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई, विधायक जी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को धन्यवाद पत्र ज्ञापित करते हुए उनके निर्देशन में उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, साथ ही देहरादून पुलिस की कार्यशैली तथा मानवीय संवेदना की प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।