खेल मंत्री रेखा ने गोल्डन गर्ल मानसी नेगी को क्यों किया अनदेखा, सब ने दी बधाई खेल मंत्री क्या अभी तक है नाराज ?…..

Share your love

देहरादून

उत्तराखंड ने गोल्डन गर्ल के नाम से प्रसिद्ध मानसी नेगी को चीन में कांस्य पदक जीतने पर पूरा उत्तराखंड  उन्हें बधाइयां दे रहा है मुख्यमंत्री राज्यपाल मंत्री पक्ष विपक्ष सभी मानसी नेगी को शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं लेकिन लगता है उत्तराखंड की खेल मंत्री मानसी नेगी से नाराज है

नाराजगी का कारण यह है कि मानसी नेगी ने खेल विभाग की सारी पोल पट्टी खोल कर रख दी थी और यह कह दिया था यदि उत्तराखंड में उसे सुविधाएं मिलती तो वह अन्य राज्य की तरफ क्यों जाती उनके इस बयान से उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य लगता है नाराज हो गई

उन्होंने कल शनिवार को अपने दिन भर के कार्यक्रम तो अपने सोशल मीडिया में अपलोड किए  लेकिन मानसी नेगी को बधाई देने का कोई भी संदेश उनके द्वारा नहीं दिया गया

हां बर्लिन में तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिला कंपाउंड टीम के प्रदर्शन पर उनके द्वारा शुभकामनाएं जरूर दी गई ।

खेल मंत्री रेखा आर्य लिखती हैं

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023, बर्लिन में ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है!

आपकी इस उपलब्धि पर समस्त देशवासियों को आप पर गर्व है!

हां लेकिन वह अपने ही राज्य की गोल्डन गर्ल को बधाई देना जरूर भूल गए

 

इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत अपने फेसबुक पर लिखते हैं

 

कल से उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी को चीन में कांस्य पदक जीतने पर पूरे उत्तराखंड के साथ साथ देशभर से भी फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर बधाइयां का दौर जारी है खुशी के इतने बड़े मौके पर एक टीस आज उभर कर आई कि सबका दिल जीतने वाली मानसी उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य को शायद खुश नहीं कर पाई । हर दिन के अपने हर कार्यक्रम को फेसबुक ट्विटर पर पोस्ट करने वाली रेखा आर्य के टि्वटर, फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पेज तीनों में कहीं मानसी के बारे में दो अक्षर भी नहीं हैं । कल दिन भर उनका फेसबुक ट्विटर अकाउंट दिन भर के कार्यक्रम पोस्ट करता रहा फिर मानसी के लिए क्या इंटरनेट डाटा खतम हो गया होगा ? मानसी का कसूर ये है कि उसने उत्तराखंड के बच्चों की बुआ के नाम से जबरदस्त लोकप्रिय खेलमंत्री से एक अदद नौकरी की गुहार लगाई ताकि उसे उत्तराखंड छोड़कर न जाना पड़े ।लेकिन जब सरकार ने मानसी से आंखे फेर ली तो मानसी पंजाब चली गई ।आज मानसी विश्व फलक पर भारत का झंडा उठाए हुए है । सोशल मीडिया के इस दौर में रेखा आर्य का फेसबुक ट्विटर अकाउंट चलाने वालों ने ये हरकत जानबूझ कर की या अनजाने में ये तो वही जाने लेकिन उन लोगों के इस कृत्य ने निश्चित रूप से मानसी का कद बहुत ऊंचा कर दिया है । मानसी से बड़े तो मंत्री जी के बच्चे होंगे ऐसे में उसने नौकरी मांगकर कोई गलती भी कर दी तो उसे पुचकारना तो बनता ही है। उम्मीद है खेल मंत्री रेखा आर्य उन लोगों को जरूर सबक सिखाएगी ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई न जा सके ।