देहरादून: भारत में कोरोना किस तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा कोरोना संक्रमितों के आंकडो से लगाया जा सकता है। भारत मे अब तक कोरोना 3 लाख तक पहुंच गया है और 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है।
इस बीच एक खबर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि 15 जून के बाद एक बार फिर से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके संकेत दिए हैं। संपूर्ण लॉकडाउन में ट्रेन और हवाई सफर पर फिर से ब्रेक लग जाएगा।
वहीं इन खबरों पर उत्तराखंड पुलिस ने रोक लगाते हुए कहा कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है। जो फोटो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है यह पूरी तरह से फर्जी और फोटोशॉप्ड है। पुलिस ने इस खबर को फेक न्यूज बताते हुए कहा है कि यह एक आधारहीन और झूठी खबर है औऱ इस पर भरोसा न करें।