वाह उत्तराखंड सरकार यात्रा महंगी शराब सस्ती
रिपोर्ट – कुलदीप रावत
LokJan Today(देहरादून): नई आबकारी नीति आने से उत्तराखंड में शराब के दाम 20 फ़ीसदी गिरने जा रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा यात्री किराए में बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद उत्तराखंड में सस्ती शराब करने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है उत्तराखंड में शराब के दाम 20 फीसदी तक घटाने का कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया। वहीं आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी सहित राज्य के कई इलाकों में राज्य में सफर महंगा करने और शराब सस्ती करने पर विरोध जताया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। देहरादून में एस्लेहॉल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। इस फैसले के बाद कांग्रेस के हाथ एक मुद्दा लग गया है जिसको भुनाने के लिए 26 फरवरी के बाद कांग्रेस विरोध की रणनीति तय करेगी। गैरसैंण में प्रस्तावित बजट सत्र में भी कांग्रेस यह मुद्दा उठाएगी।