लोकजन टुडे: राजीव चावला: क़ालाढूँगी। एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी , जी हाँ आजकल यही कहावत शराब की दुकान के सेल्समैनो पर लागु हो रही है।
एक और जहाँ प्रदेश में हर साल शराब के दामों पर इज़ाफ़ा हो रहा है वही शराब की दुकानो पर सेलसमैनो की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताज़ा वाक़या नैनीताल जनपद के कालाढूँगी क्षेत्र का है जहाँ शराब के दामों में ओवररेटिंग करने को लेकर ग्राहकों और सेल्समैन मे तकरार हो गया।
वही हंगामा बढ़ता देख कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया।
वही यह हाल नैनीताल जिले का नहीं है बल्कि पुरे प्रदेश में ओवररेटिंग खुल्लेआम हो रही है जिसकी जानकारी आबकारी विभाग अधिकारियों को भी है।
लेकिन लाख शिकायतों को बावजूद आबकारी विभाग मौन धारण किए हुए है जिससे कही ना कही विभाग और शराब दुकान स्वामियों की मिलीभगत की बू आती दिखाई दे रही है।