“एसoडीoएमo क्या तोप है”-
मित्र पुलिस ने की महिला पटवारी से अभद्रता।
तहसील रामनगर में तैनात महिला पटवारी श्रीमती रंजना आर्या के साथ कालाढूंगी पुलिस के कांस्टेबल अशोक काम्बोज द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि
बुधवार को महिला पटवारी अपने परिजनों के साथ विधिवत अनुमति लेकर नैनीताल जा रही थीं,
कालाढूंगी में पुलिस कांस्टेबल अशोक काम्बोज
द्वारा चेकिंग के नाम पर महिला पटवारी के साथ अभद्रता की गयी। यह बताने पर कि वह पटवारी है तो जवाब मिला कि “तू पटवारी होगी अपने घर की”।
जब बताया गया कि उनको एसoडीoएमo द्वारा अनुमति प्राप्त है तो पुलिस द्वारा कहा गया कि “एसoडीoएमo क्या तोप है”।
महिला पटवारी के साथ-साथ उनके परिजनों के साथ भी अभद्रता की गयी। महिला पटवारी इस घटना से मानसिक रूप से परेशान है। महिला पटवारी द्वारा उच्चधिकारियों को अशोक काम्बोज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही तथा प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज करवाने की गुहार की गयी है। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ को भी घटना से अवगत कराया गया है।