पिछले 1 हफ्ते से उत्तराखंड में सियासी भूचाल और हर एक सवाल का जवाब देने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा उत्तराखंड पहुंच सकते हैं जयप्रकाश नड्डा उत्तराखंड में विधायकों और मंत्रियों की टोह लेने पहुंच रहे हैं पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाएं जोर शोर से हैं जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा दिल्ली पहुंचकर आलाकमान से इस मसले की शिकायत की गई और उत्तराखंड पहुंचकर इस पूरे ड्रामे को कंट्रोल करने के लिए आग्रह किया गया जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच सकते हैं यहां पहुंचकर जयप्रकाश नड्डा विधायकों मंत्रियों और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे जहां मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर विराम दे सकते हैं पिछले 2 हफ्ते से अधिक समय से विधायक मंत्री और अधिकारी उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की चर्चाओं के चलते कामकाज में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे थे जिसके कारण पूरे प्रदेश की विकास योजनाओं का कार्य प्रभावित हो रहा था बजट सत्र आहूत होने के कारण भी अधिकारी मंत्री और विपक्ष बजट को लेकर खासा उत्साहित नहीं था राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के उत्तराखंड पहुंचने के बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी अब देखना होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा राजधानी पहुंचकर मंत्री विधायक कार्यकर्ताओं की कैसी क्लास लेते हैं और इस अफवाह को कैसे विराम देते हैं