उत्तराखंड कैबिनेट ने लगाई 18 प्रस्तावों पर मोहर!

Share your love

फ़ाइल फोटो

देहरादून- राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी कैबिनेट के फ़ैसलों की जानकारी
कुल 18 प्रस्तावों पर चर्चा

ज़ोन के कम्पोनेंट पर भी सरकार ने की चर्चा
शाम तक कई ज़िले हो सकते है रेड ज़ोन में शामिल- कौशिक

आज की तारीख़ तक 500 से ज़्यादा संक्रमित मरीज़
25,380 सैम्पल अभी तक लिए गए
19,702 नेगेटिव, 500 पॉज़िटिव
बाक़ी कुछ दोबारा टेस्ट किए गए

प्राइवट लैब्ज़ में होगी अब सैम्प्लिंग की व्यवस्था
चार दिन के भीतर प्राइवट लैब को मिलेगी अनुमति

राज्य में 3.87 दिनों में मरीजों की संख्या हो रही है दोगुनी

प्रवासी उत्तराखंड वासियों की संख्या हुई कम
आवेदन करने के बाद भी नहीं आ रहे अब लोग- कौशिक

सभी डाइटवधारियो के प्रत्येक माह से पाँच दिन का कटेगा वेतन, होगा जमा- कौशिक

देहरादून- बड़ी ख़बर

कर्मचारियों के विशेष भत्ते, अन्य भत्ते नहीं काटेगी राज्य सरकार- कौशिक
सीएस से लेकर नीचे तक के सभी कर्मचारी अपने हर माह में एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में करेंगे जमा
पूरे वित्तीय वर्ष में व्यवस्था होगी लागु- कौशिक
राज्य कैबिनेट ने किया फ़ैसला

मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना के अंतर्गत बीज खरीद पर 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

श्रमिक या किसी कोरोन्टेन्ट श्रमिक को 28 दिन के अवकाश के दौरान पूरा वेतन देने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर.. उत्तराखंड उप खनिज नियमावली 2016 के तहत गढ़वाल मंडल विकास निगम के तहत खनन के पट्टो को 5 साल के लिए दिया जएगा, पहले एक साल के लिए मिलते थे पट्टे दो बार टेंडर निकलाने पर भी कोई व्यक्ति खनन पट्टे के लिए आवेदन नहीं करेगा तो निगम खुद खनन पट्टा चलाएगा..covid 19 के सम्पादन को पहले के निर्णयों में कुछ परिवर्तन

28 फ़रवरी 2021 तक बढ़ाए गए सभी अधिकार- कौशिक
50 प्रतिशत तक अग्रिम भुगतान की अनुमति
चिकित्सा निदेशक के समान अधिकार अब प्राचार्य को भी दिए गए- कौशिक

रेजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1908 में संशोधन
रजिस्ट्री की प्रतिलिपि लेने वालों को राहत
दो रुपय प्रति पेज और न्यूनतम 100 रुपय करना होगा जमा
सभी को मिलेगी डिजिटल कॉपी

श्रम सुधार अधिनियम 1926 में आंशिक परिवर्तन

उधयोगो के भीतर यून्यन में 100 से बढ़ाकर 300 की थी माँग
केंद्र सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव
पहले के प्रस्ताव को वापस लेगी सरकार
अब 30 प्रतिशत लोगों के साथ यून्यन बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी- कौशिक

आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी देने के समय में इज़ाफ़ा
स्वास्थ्य विभाग में DM को दिए थे अधिकार
फ़रवरी 2021 तक बढ़ाया समय

उत्तरकाशी में 1000 मेट्रिक टन के कोल्ड स्टॉरिज को मंज़ूरी
अब मंडी परिषद के स्थान पर सरकार करेगी निर्माण
लागत की राशि 13 करोड़ होने पर कैबिनेट ने लिया फ़ैसला
देहरादून- ग्राम पंचायत के गठन को 2/3 सदस्यों का निर्वाचन ना होने की दशा में किसी को भी छः माह के लिए नॉमिनेट कर सकेगी सरकार- कौशिक
देहरादून- ज़िला योजना समिति की बैठक को लेकर अध्यादेश
समिति के चुनाव ना होने के चलते बजट नहीं हो पाया खर्च
ज़िलाधिकारी प्रभारी मंत्री के आदेश पर कर सकेंगे बजट खर्च- कौशिक
पंचायती राज में भी अध्यादेश लाई सरकार
अध्यक्षों, प्रधान के चुनाव ना होने वाले स्थानो
पर नॉमिनेट करने को मंज़ूरी
ज़िलाधिकारी के नामित करने के बाद निर्वाचित सदस्यों में से छः माह के लिए होंगे नॉमिनेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *