क्या हटने जा रहे हैं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार

Share your love

वरिष्ठ पत्रकार दीपक फर्स्वाण जी  की फेसबुक वॉल से

खबर है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट सलाहकार के पद से अलविदा कहने जा रहे हैं    रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट कई  लोगों की आंखों में खटकने लग गए थे  हालांकि यह विरोध उनका शुरू से ही होने लग गया था मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पुराने रहे चंद परिचित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई बार कान भर चुके  थे और समय-समय पर चुगल खोरी का कोई मौका गंवाते नहीं थे  ऐसा इसलिए भी है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेटिंग गेटिंग दलाली करने वालों की एंट्री बंद कर दी थी हालांकि मुख्यमंत्री का यह फैसला निजी था लेकिन फिर भी उन लोगों को लगता था मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मुख्यमंत्री को मीडिया के चंद मठाधीश कहे जाने वाले पत्रकारों से दूर रहने की हिदायत दी है  कामकाज छोड़ यह मठाधीश  बस हर वक्त तीन दो पांच में लगे रहते थे इन लोगों की एंट्री बंद होने के बाद मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट इनकी आंखों में खटकने लग गए थे  ।  चर्चा  यह भी है कि मुख्यमंत्री दरबार में रमेश भट्ट को हाशिये पर डालने की पुरजोर कोशिशें  होने लग गई थी  । यही कारण था कि उसके बाद वह सीएम के कार्यक्रमों में फ्रंट में देखने के बजाय पर्दे के पीछे रहकर अपनी सेवायें दे रहे थे 

कहा जा रहा है रमेश भट्ट 2022 की चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं  भीमताल या फिर अजय भट्ट की विधानसभा सीट रानीखेत से रमेश भट्ट चुनाव लड़ सकते हैं  फिलहाल मसला जो भी हो  सूत्रों के अनुसार  खबर है रमेश भट्ट के द्वारा इस्तीफा दिया जा चुका है अब देखना होगा मुख्यमंत्री उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हैं या नहीं  लेकिन यदि सच में यह खबर सही है तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहीं ना कहीं अब खुद को कमजोर महसूस जरूर करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *