दून में रह रहे दूसरे राज्यों के छात्रों का दून पुलिस कर रही पालन पोषण,SP सिटी श्वेता चौबे ने पहुँचाया राशन और गैस सिलेंडर तो सभी छात्रों ने जताया आभार…

Share your love

पुलिस की अहम् पहल

देहरादून।।

दूसरे राज्यों के छात्र दून पुलिस पर निर्भर।।

लॉक डाउन में दून पुलिस ही कर रही तमाम छात्रों का पालन पोषण।।

खाद्य सामग्री के साथ ही गैस सिलेंडर भी निःशुल्क करवाया जा रहा उलपब्ध।।

अरुणाचल प्रदेश के छात्रों को भी उपलब्ध करवाया गया राशन और निःशुल्क गैस सिलेंडर।।

अरुणाचल के छात्रों ने SP सिटी श्वेता चौबे से लगाई थी मदद की गुहार।।

SP सिटी ने मांडुवाला और सिद्धूवाला में रह रहे दर्जनों छात्रों तक पहुंचाई मदद।।

आगे भी खाद्य सामग्री की मदद का एसपी सिटी श्वेता चौबे ने दिलाया भरोसा।।

यू तो लॉक डाउन में तमाम एनजीओ और समाज सेवक जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है लेकिन ऐसे भी जरूरतमंद है जिन तक कोई समाज सेवी नही पहुँच पा रहा है और वो लोगो किसी न किसी माध्यम से पुलिस प्रशासन से मदद मांग रहे है ऐसे ही अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले दर्जनों छात्र सिद्धूवाला और मांडुवाला में किराए के कमरों में रह रहे है जिनके बारे में किसी को पता ही नही था इसलिए उन तक राशन भी नही पहुंच पा रहा था खाद्य सामग्री खत्म होने पर उन छात्रों ने इंटरनेट की मदद से पुलिस अधीक्षक नगर का नंबर निकाला और उनसे अपने हालात बताए जिसके बाद तत्काल एसपी सिटी श्वेता चौबे ने दर्जनों छात्रों तक न केवल खाद्य सामग्री पहुंचाई बल्कि उनके लिए निःशुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराए साथ ही एसपी सिटी ने आगे भी मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है वही एक फोन कॉल पर तुरंत खाद्य सामग्री मिलने पर सभी छात्रों ने एसपी सिटी का आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *