बड़ा सवाल: लॉक डाउन के दौरान कैसे घुसा जमातियों का जत्था!

Share your love

निजामुद्दीन मरकज में जमात मे 25 लोगो के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एर्लट जारी होने के बाद उन लोगो की तलाश की जा रही है जो उस जमात मे शामिल हुये थे..दिल्ली निजामुद्दीन में हुए मामले के बाद आज शाम मौलाना साद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया लेकिन एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा होता है कितना बड़ा प्रोग्राम भी हो जाता है और आला अधिकारियों को इसके कानो कान खबर भी नहीं होती चलो  यह तो थी दिल्ली की बात यहां पर भी एक बड़ा मामला हो गया है जो कई अफसरों की कार्यशैली पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है जैसा आज मंगलौर और पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली निजामुद्दीन प्रोग्राम में मंगलौर क्षेत्र के भी 8 लोगों की जमात दिल्ली पहुंची थी और उस प्रोग्राम में हिस्सा भी लिया था उसके बाद कल जब मीडिया में इस बात का जिक्र पता चला कि वहां पहुंचे कुछ जमाती जो उस कार्यक्रम से लौटे थे इनकी संख्या 34 थी वह सभी कोरोनावायरस पाए गए जिसके बाद देश में हड़कंप मच गया कार्यक्रम में पहुंचे सभी जमातियो की ढूंढ शुरू हो गई केंद्र सरकार से सभी प्रदेशों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए दिशानिर्देश जारी हो गए जो उस प्रोग्राम में पहुंचे थे उसी कड़ी में आज उत्तराखंड में भी 8 जमातियों को पुलिस ने चिन्हित कर पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल पहुंचाया गया रुड़की एसपी देहात ने बताया पुलिस को आज सुबह इन लोगों की पहुंचने की सूचना मिली जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में उक्त सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाकर जांच कराई गई जिसके बाद उन्हें सभी को उनके घर कोरनटाइन  कर दिया गया और साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि अगर वह सभी इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाएगी यहां तक तो सब कुछ ठीक था पुलिस ने शानदार काम भी किया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह जमाती लॉक डाउन के दौरान मंगलौर के क्षेत्र में कैसे घुस गए.. आखिर इस सूचना की जानकारी एलआईयू और सीमा पर मौके पर मौजूद पुलिस ने क्यों और किसके कहने पर अंदर आने दिया निश्चित ही यह बड़ा सवाल है इस बाबत जब लोकजन टुडे ने एसपी देहात का पक्ष जानने के लिए फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया उन्हें कई s.m.s. भी भेजे गए लेकिन उन्होंने उन सभी एसएमएस का जवाब भी नहीं दिया लोकजन टुडे उनका पक्ष उनसे संपर्क होने के बाद छापेगा.. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *