10 फरवरी: STF उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा जारी Cyber Bulletin

Share your love

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :

1-  सेलाकुई जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि वह अपनी पत्नी के एटीएम कार्ड से धनराशि निकालने के लिये हिटाची के एटीएम में ट्राजेक्शन किया गया तो दो बार ट्राजेक्शन करने के उपरान्त भी धनराशि नही निकली ,उनके द्वारा फिर ट्राजेक्शन किया गया तो जो धनराशि एटीम मशीन से निकाले जाने हेतु डाली गयी थी वह प्राप्त हुयी किन्तु साथ ही खाते से 12000 रुपये की धनराशि निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा गूगल पर हिटेची कस्टमर केयर का नम्बर खोजा गया तो उन्हे एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जिस पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल वाले व्यक्ति द्वारा स्वंय को कस्टमर केयर से बताते हुये उनसे मोबाइल नम्बर व एटीएम नम्बर की जानकारी प्राप्त कर उनकी पत्नी के खाते से धोखाधडी से 99122/- रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 हिम्मत शाह  द्वारा की गयी, जांच उपरान्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

2- राजपुर जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अमेजन शॉपिग एप्प का प्रयोग ऑनलाईन शॉपिग हेतु किया जाता है , एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर के माध्यम से उनसे सम्पर्क कर उन्हे उनके अमेजन वॉलेट मे प्राप्त धनराशि को खाते में स्थानान्तरित करने की बात कहकर झॉसे में लेकर उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजा गया उक्त ओटीपी को शिकायतकर्ता द्वार अज्ञात व्यक्ति के कहने पर उसे उपलब्ध करा दिया गया , जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा उनके खाते से रुपये 53895 की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 राजेश ध्यानी  द्वारा की गयी, जांच उपरान्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

3- त्यागी रोड जनपद देहरादून निवासी महिला  द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा क्विकर डॉट कॉम पर आवेदन किया गया था , जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर नौकरी हेतु बताया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त की बात पर विश्वास कर अपनी निजी जानकारी उक्त व्यक्ति को दे दी गयी , व उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर एक लिंक प्रेषित किया गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा क्लिक कर लिया गया व ओटीपी प्राप्त होते ही उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 11299/- की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गयी उक्त प्रार्थना पत्र से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा जांच की गयी व शिकायतकर्ता की धनराशि जिस वॉलेट में जानी पायी गयी उसकी जानकारी प्राप्त की गयी व मोबाइल नम्बर की जानकारी सम्बन्धित दूरभाष कम्पनी से प्राप्त की गयी व प्रार्थना पत्र अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया है । 

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है।

इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमेशा सतर्क रहें

किसी भी सोशल साईट्स पर कम कीमत पर सामान खरीदने के विज्ञापन देखकर लालच में न आये, अधिकृत एवं विश्वसनीय वेबसाईटो से ही ऑनलाईन सामान खरीदे । सामान आर्डर करते समय COD (Cash on Delivery) विकल्प का प्रयोग करें ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।