अफवाह: संक्रमित युवती के पहुंचने की झूठी खबर से लोगों में दहशत!

Share your love

लोकजन टुडे/ पौड़ी,मुकेश बछेती

सोशल मीडिया पर पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के मटेला गांव में एक कोरोना संक्रमित युवती के पहुंचने की झूठी खबर से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था,लोग इधर उधर से इस सूचना को पता करने को लेकर भी अपने गांवों में लगातार संपर्क कर रहे थे,यह ऑडियो संदेश पिछले तीन दिन से वायरल हो रहा है,झूठी अफवाह फ़ैलाने से मटेला गांव के लोगों से अन्य लोगों का सामान्य व्यवहार बदल गया है,लोग डरे हुए हैं,इसी बात से परेशान हो कर गांव के एक ब्यक्ति ने थलीसैण थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है, अब यह शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पत्र में कहा गया है कि वे सम्बंधित गांव के रहने वाले हैं और जिस युवती का नाम लेकर अफवाह फैलाई जा रही है वह उनकी बेटी है, साथ ही उनकी स्थानीय बैजरो बाजार में दूकान है. इस झूठी अफवाह से उन्हें नुकसान हो रहा है साथ ही सामाजिक स्तर पर भी लोग उनसे बच रहे हैं,हालाँकि सरकार की और स्वास्थ्य विभाग की सभी एडवाइजरी का वो भी अन्य लोगों की तरह पालन कर रहे हैं,उनका कहना है कि ऐसे में क्षेत्र में भय का माहौल बन रहा है. जो किसी भी नजरिये से सही नहीं है. उन्होंने उक्त सन्देश को प्रसारित करने वाले ब्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है,
इस पूरे प्रकरण से क्षेत्र में पैनिक क्रिएट हो रहा है.इस मामले में थलीसैण एसओ संतोष पैठवाल ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमित ब्यक्ति के होने जैसा कोई भी मामला नहीं है. लोगों को इस तरह के फर्जी और भ्रामक सोशल मीडिया संदेशों के प्रसार से बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस इस मामले में मेहरबान सिंह नेगी की तरफ से उन्हें शिकायत मिली है. सोशल मीडिया पर भ्रामक सन्देश भेजने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी और ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने साफ किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *