लोकजन टुडे, पौड़ी
मुकेश बछेती
जिला मुख्यालय पौड़ी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वार रूम का गठन कर दिया गया है, वार रूम में स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी। इसके द्वारा तमाम समस्याओं का निवारण किया जाएगा जो भी व्यक्ति वार रूम में फोन कर के कोई भी जानकारी लेना चाहेगा उसे सभी जानकारी वार रूम से उपलब्ध कराई जाएगी। वार रूम के नोडल अधिकारी का कहना है कि वार रूम का हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है जिसमें सभी लोग अपनी इंक्वायरी कर सकते हैं व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या हो वह 01368222213 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का निवारण कर सकता है। नोडल अधिकारी ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर सुबह के मुख्यमंत्री के घर से भी फोन आ चुका हैं मुख्यमंत्री के घर से आये फोन में पूछ-ताछ भी की गई। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा भी समय-समय पर वार रूम में फोन करके जानकारी जुटाई जा रही है।