
रिपोर्ट: राजीव चावला
पंतनगर: इन दिनों पंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 1 में तेंदुआ देखे जाने के बाद से दहशत का माहौल है। यही नहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद से शांतिपुरी नंबर 1 और आसपास के गांव में वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए गांव वालों को रात में घर से ना निकालने की अपील की।
साथ दुए की चपेट में कोई ना आ जाए, वही इस वीडियो को शांतिपुरी नंबर 1 के शेखर सिंह कोरंगा ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ताकि लोग इस वीडियो के माध्यम से अलर्ट हो सके। वहीं वन विभाग भी लगातार किस तरह से सावधानियां बरतनी है वह भी गांव में अनाउंसमेंट के माध्यम से बताया।