ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने आज प्रदेश भर में किया सामूहिक बहिष्कार

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले आज प्रदेश भर में इससे जुड़े कर्मचारी और अधिकारी सामूहिक बहिष्कार में रहे। यह कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ की जा रही साजिश को सरकार खारिज किया जाए और उन पर लगाए गए तमाम आरोपों को वापस लिया जाए।

इसी के चलते आज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी ओर अधिकारी आंदोलन में रहे और सामूहिक कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम किया। जिसके तहत सभी जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालय में कार्यरत संगठन के कर्मचारी और अधिकारी आज समूहिक कार्य बहिष्कार पर रहे। यह हड़ताली कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उनके प्रदेश अध्यक्ष पर लग गए लगाए गए आरोप निराधार हैं और सरकार निराधार आरोप को वापस ले और उनके खिलाफ की जा रही जांच को बंद किया जाना चाहिए।

संगठन के मुख्य सयोंजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि उनका संगठन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि उनके संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उनके खिलाफ की जा रही जांच को वापस लिया जाना चाहिए। मगर अब प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, उन्होंने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों को वापस नहीं लेती है ओर उनके खिलाफ साजिश की जा रही जांच को बंद नहीं कराती है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और शासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *