जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, तीन की मौत आधा दर्जन से ज्यादा घायल…

Share your love

रिपोर्ट: फरमान खान

लक्सर: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में खेत में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद बृहस्पतिवार को इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार पता चला कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच खेत में पानी को लेकर लंबे समय से विवाद चला रहा है।बृहस्पतिवार को गांव में हुई महिला की मौत के बाद उसे दफनाने के बाद किसी बात को लेकर फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

आरोप है कि दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में चली गोली कुछ लोगों को जा लगी। जिन्हें पहले लक्सर और फिर रूड़की के निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने हुसैन अहमद पुत्र तहमूर,शहजान उर्फ कालू पुत्र अमिद हसन, कैफ पुत्र तस्लीम समस्त निवासीगण खेड़ी खुर्द को मृत घोषित कर दिया।तथा तहीर पुत्र लतीफ, सैफ पुत्र इंतखाब, गय्यूर व रिजवान पुत्रगण जहीर घायल हो गए।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की स्थित सिविल अस्पताल लाया गया। इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था जिसमें आज एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई है आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गयी हैं।तथा एहतियातन पुलिस तैनात कर दी है।