कोतवाली पुलिस की तत्परता लाई रंग, डेढ़ लाख के चोरी के फोन के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार !

Share your love

लोकजन टुडे, देहरादून 

[संवाददाता : करन सहगल ]

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने आईएसबीटी के निकट बन्द घर में हुई मोबाइल चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी किया गया डेढ़ लाख रुपए का i-phone बरामद किया है l

06 फरवरी 2024 को रिहान खान पुत्र गजम्फर निवासी क्वींस कोर्ट द्वारा आईएसबीटी चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनके बंद कमरे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल चुरा लिया गया है जिसके मद्देनजर कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया l घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली पटेल नगर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए l

आदेशों का पालन करते हुए इंस्पेक्टर पटेल नगर द्वारा टीम का गठन किया गया, आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया एवं मुखबिर तंत्रो को सक्रिय किया गया जिसके परिणामस्वरूप एक अभियुक्त लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी पोस्ट ऑफिस रोड क्लेमेनटाउन को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसे वह बेचने की फिराक में था l

आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में ISBT चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विजय प्रताप राही, कांस्टेबल हितेश कुमार, कांस्टेबल दीपेंद्र नौटियाल एवं कांस्टेबल आशीष असवाल शामिल थे l