नैनीताल की स्मृति बनी मैसेन्जर आफ पीस

Share your love

रिपोर्ट: नीतू आर्या

स्काउट गाइड ने आनलाइन मनाया विश्व शांति दिवस

नैनीताल: विश्व शांति दिवस 21 सितम्बर के अवसर पर विश्व बिरादरी के साथ मिलकर भारत स्काउट्स एवम गाइड्स द्वारा विभिन्न आनलाइन आयोजन किये गये।

मैसेन्जर आफ पीस के कार्यक्रम के तहत हिमालयी देशों के स्काउट गाइड द्वारा आयोजित एक कान्फ्रैंस सहित राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित परिचर्चा में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के स्काउट गाइड व यूनिट लीडर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नैनीताल जनपद में भी अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस के केन्द्रीय विषय -“शेपिंग पीस टुगैदर” पर विभिन्न प्रयास करते हुए मैसेंजर आप पीस के तहत बच्चों व बड़ों ने शांति का सन्देश देते हुए वीडियो, स्लोगन, पोस्टर आदि बनाये गये। सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।

जिला सचिव नैनीताल आर एस जीना ने बताया कि स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा चलाये गये 8 दिवसीय प्रशिक्षण व रिपोर्टिंग के परीक्षण के उपरांत “बैटर वर्ल्ड फ्रेमवर्क” कार्यक्रम हेतु उत्तराखण्ड के 11 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

बी डब्ल्यू एफ में नैनीताल से गाइड स्मृति पाण्डे को मैसेंजर आप पीस के रूप में सम्मानित किये जाने की बड़ी उपलब्धि पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेन्द्र सैनी सहित विभिन्न ब्लाक सचिवों कमलेश सती, उमेश तिवारी, जीतपाल कठैत, बी एन उपाध्याय, हिमांशु पाण्डे, गीता लोहनी सहित जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड – पुष्पा दर्मवाल, जिला संगठन आयुक्त गाइड सीमा सेन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नैनीताल का नाम रोशन करने पर स्मृति को बधाई दी।

मैसेंजर आप पीस के रूप में आने वाले समय में स्काउट गाइड विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा, इस हेतु स्काउटिंग में एक विशेष बैज भी प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *