23 अगस्त से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र

Share your love

देहरादून: प्रदेश में विधानसभा के 23 अगस्त से प्रस्तावित मानसून सत्र को लेकर विधायकों का उत्साह दिखने लगा है। अब तक उनके 697 प्रश्न विधानसभा को मिल चुके हैं। वहीं विधानसभा सचिव ने सभी विधानसभा सदस्यों को सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम भेज दिया है। सत्र 27 अगस्त तक आयोजित होना है।

विधानसभा का मानसून सत्र इस बार कई तरह से अनूठापन लिए होगा। नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही नए हैं। नेता सदन व मुख्यमंत्री के रूप में खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी पहली बार विधानसभा से रूबरू होंगे। वहीं डा इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह पहली दफा बतौर नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस की विधायक संख्या 11 से घटकर 10 रह गई है। वहीं भाजपा की भी विधानसभा में सदस्य संख्या 57 से घटकर 56 रह गई है। उत्तरकाशी के विधायक गोपाल सिंह रावत के निधन से यह सीट रिक्त हुई है।

उधर, राज्य की चौथी विधानसभा के चालू वर्ष के दूसरे सत्र के अनंतिम कार्यक्रम सभी सदस्यों को भेजा गया है। पहले दिन 23 अगस्त को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। 27 अगस्त को अंतिम दिन विधायी कार्य और असरकारी कार्य नियत किए गए हैं। अभी कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की तिथि तय नहीं हुई है। समिति की बैठक में विधानसभा सत्र की कार्यवाही के लिए एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।