राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय का किया वर्चुअल शिलान्यास

Share your love

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को दिल्‍ली से वर्चुअली देहरादून में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का ऑनलाइन शिलान्‍यास किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि, पार्टी का प्रांतीय कार्यालय भविष्‍य के लिहाज से अति उपयोगी है और इसे 50 साल आगे के हिसाब से बनाया जाएगा। नड्डा ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर एक पार्टी का कार्यालय राजनेता के निवास स्थान से संचालित होता है तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति की है। पर अन्य दलों के लिए ऐसा नहीं है। उनके मामले में परिवार पार्टी बन गया है। पर भाजपा के लिए पार्टी ही हमारा परिवार है। चाहे कांग्रेस हो या कोई दूसरी पार्टी, लोग अपने भाई-बहन, मां-बेटे और बेटे को बचाने में व्यस्त हैं। भतीजों के साथ कलह होता है।

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर भगत, सांसद तीरथ सिंह रावत व माला राज्‍यलक्ष्‍मी शाह, राज्‍यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यकर्त्‍ता मौजूद थे। वहीं, दिल्‍ली से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट़्ट और अजय टम्‍टा, राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल बलूनी आदि वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *