कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार भाबर के जशोदरपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, देर रात एक ट्रक फैक्ट्री से समान भरकर जा रहा था, इसी दौरान ट्रक पीछे करने के दौरान जमीन में सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। जिससे मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों मजदूर बिहार के रहने वाले हैं।
घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। एसआई संदीप शर्मा ने बताया कि चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतकों के नाम सीतामढ़ी बिहार निवासी 26 वर्षीय विमलेश व 28 वर्षीय रेम्बो हैं।