पौड़ी: मुख्यमंत्री धामी के दौरे पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवल किशोर ने उठाए सवाल

Share your love

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी- बुधवार को हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे पर कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवल किशोर ने सवाल खड़े किए हैं। नवल किशोर ने कहा कि पौड़ी विधायक द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पौड़ी में मुख्यमंत्री की जनसभा कराई गई और इस जनसभा में आधी अधूरी योजनाओं का लोकार्पण उनके द्वारा मुख्यमंत्री के माध्यम से कराया गया।

उन्होंने कहां कि जिस कोला पाताल पंपिंग योजना को स्थानीय विधायक खुद की उपलब्धि बता रहे हैं। यह पम्पिंग योजना कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई थी। इसके साथ ही ल्वाली झील को भी विधायक द्वारा अपनी उपलब्धि करार दिया जा रहा है। जबकि यह झील अभी आधी अधूरी है। उन्होंने कहा कि पौड़ी का बस अड्डा पिछले 15 सालों से अपने पूरे होने का इंतजार कर रहा है।

उन्होंने कहां की जिला अस्पताल पौड़ी की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है जो भाजपा के समय में रेफर सेंटर बना और आप निजी हाथों में जाने के बाद यह रेफर सेंटर और मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पौड़ी दौरे से कई लोगों ने उम्मीद लगाई थी कि मुख्यमंत्री द्वारा पौड़ी के विकास के लिए कुछ घोषणा की जाएगी। मगर मुख्यमंत्री द्वारा सभी लोगों को निराश किया गया। उन्होंने कहां की पौड़ी की लगातार उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जा रही है। जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2022 विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा।