देहरादून: पीएम मोदी द्वारा किये गये देश के नाम सम्बोधन को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टीवी के माध्यम से सुना। सम्बोधन खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम ने कहा आज प्रधानमंत्री ने लगभग 80 करोड़ जनसंख्या को नवम्बर माह तक मुफ्त राशन देने की बात कही है। इससे निश्चित ही देश के उन लोगो को काफी राहत मिलेगी, जिनकी इस कोरोना काल के कारण आर्थिकी डगमगाई है।
इसके साथ ही सीएम ने कहा प्रधानमंत्री को देश के हर व्यक्ति की चिन्ता है। उन्होंने हमेशा देश की जनता से सहयोग की अपील की है और आज भी जनता से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है आज कई तरह की राहत देने के साथ ही पीएम ने सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की सभी से प्रार्थना की है।
वहीं सीएम ने कहा कल से प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ धार्मिक पर्यटन की गतिविधिया शुरु हो रही। इसके साथ ही सीएम ने कहा स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों के बाद और भी राहत दी जा सकेगी। वंही राज्य के बाहर के पर्यटकों के लिए सीएम का कहना है जिन्हों ने 48 घण्टे पहले कोविड टेस्ट करवाया हो और निगेटिव आया हो वो लोग भी प्रदेश में कल से यात्रा कर सकते है।