
रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: देर रात व तड़के आए आंधी तूफान ने घाड़ इलाके में मचाई तबाही।आंधी तूफान में बिजली पोल व पेड़ हुए धराशाई।
कई घरो पर टूटकर गिरे पेड़, कई लोग हुए चोटिल।तेज हवाओं में छतो की टिन शेड उड़कर दूर दूर गिरी।पेड़ गिरने से एक लड़का हुआ घायल, कई पशु भी हुए घायल।
बिजली के पोल टूटकर गिरने से सैकड़ो गांवों की बिजली आपूर्ति हुई बाधित।मार्ग सूचक बोर्ड गिरने से दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे हुआ बन्द।हाइवे बन्द होने से वाहनों को हो रही परेशानी।इलाके में कई घरो के ऊपर टूटकर गिरे पेड़।