स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देख विधायक का चढ़ा पारा, देखे वीडियो

Share your love

ऊधमसिंह नगर जिले किच्छा विधानसभा के सूरजमल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल को संचालित करने के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में ही बैठक कर सख्त निर्देश देते हुए अस्पताल को कल से शुरू करने को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य विभाग के नकारे पन को लेकर लगातार अब विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि भी विरोध में उतर आए हैं। उनका साफ तौर पर कहना है व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है लोगों का ऑक्सीजन मिल नहीं पा रही है लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि वह कुंभकरण की नींद से जागने को तैयार नही हैं।

घोर लापरवाही उधम सिंह नगर जिले के स्वास्थ्य विभाग की देखी जा सकती है कि लगातार करोना के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं पूरी तरह से अव्यवस्थाओं में तब्दील है और स्वास्थ विभाग के दावे पूरी तरह से खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने आज सूरजमल कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया लेकिन वहां पर व्यवस्थाएं ना होने के चलते विधायक राजेश शुक्ला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फटकार लगा दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब लोग मर जाएंगे तब सामान आएगा अगर तुम से नहीं हो पा रहा है तो मुझे बताओ मैं सामान लेकर आता हूं जिसके बाद सीएमओ डॉ देवेंद्र सिंह पंचपाल मौके से भागते दिखाई दिए।