रेसिंग के विवाद में हुई युवक की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

Share your love

रिपोर्ट: सैयद मशकूर

सहारनपुर: लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर कोतवाली नकुड़ के ग्राम दौलतपुर उर्फ चापर चिडी में रेसिंग को लेकर युवक आकाश की हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

एसएसपी डॉक्टर एस चनप्पा ने बसपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मृतक आकाश के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि युवक हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बसपा नेताओं के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। उसी समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम तुरंत होने की व्यवस्था करायी।

इस दौरान उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष व सहारनपुर मण्डल मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेश गौतम, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, रवि सहगल मुख्य सेक्टर प्रभारी, कुलदीप बालियान मुख्य सेक्टर प्रभारी, राजकुमार मुख्य सेक्टर प्रभारी, राजू माजरा ज़िला कोषाध्यक्ष व ज़िला पंचायत सदस्य, गंगोह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र, मोंटू राणा, राव मौसम, विश्वदयाल छोटन, ईसम सिंह, मास्टर बिशन सिंह, चौधरी मोहकम, सांसद के भांजे मोहम्मद हमज़ा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *