कांग्रेस का दावा: कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे दावे पूरी तरह से ग्राउंड लेवल पर फेल…

Share your love

रुद्रपुर: प्रदेश के त्रिवेंद्र रावत सरकार के द्वारा लगातार कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे दावे पूरी तरह से ग्राउंड लेवल पर फेल होते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने बताया कि सरकार के सभी दावे और स्वास्थ विभाग के द्वारा की गई व्यवस्था के चलते कोरोना मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है चाहे वह रहने से संबंधित हो, चाहे खाने से संबंधित हो, चाहे टॉयलेट बाथरूम से संबंधित हो सभी जगहों पर सरकार के द्वारा की गई व्यवस्थाएं सिफर साबित हो रही है।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र, क्वारंटाइन सेंटर और होटलों में की गई व्यवस्थाएं महज स्वास्थ विभाग और सरकार की तरफ से खानापूर्ति है। वहां पर कोरोना मरीजों को किसी भी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि उनके भी द्वारा कई बार व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री के ट्विटर और लिखित में जिले के अधिकारियों को अवगत कराते हुए जिले में हो रही कोरोना मरीजों को दिक्कतों को लेकर लिखा गया लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई हरीश पनेरु का साफ तौर पर कहना है कि कांग्रेस कोविड-19 कोरोना कॉल में राजनीति करना नहीं चाहती लेकिन सरकार से निवेदन करना चाहती है कि कोरोना काल में कोरोना से पीड़ित मरीजों के साथ लापरवाही जो की जा रही है। वह ना हो नहीं तो मजबूरी में कांग्रेस को प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा और उनके द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आईना दिखाने का काम कांग्रेस के द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *