एसपी सिटी श्वेता चौबे के पर्यवेक्षण में कोतवाली नगर पुलिस ने 13 घंटे के अंदर चोरी का किया पर्दाफाश

Share your love

https://youtu.be/4SgE-7MXdBM

देहरादून: 22 जनवरी को वादी संदीप गुसाईं पुत्र स्व. जगमोहन सिंह निवासी 17 विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून के द्वारा थाना हाजा आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी सहारनपुर चौक में S R COMM के नाम से मोबाइल की दुकान है।

20 जनवरी को मेरी मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा POCO कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले जाने सम्बन्धी दाखिल की। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल चौकी हाजा पर मु.अ.सं.- 31/21 धारा-380 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा सादा वस्त्रों एवं वर्दी में दो टीमों का गठन किया गया।

एक गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर चौक चौराहों, दुकानों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया। टीम के द्वारा लगभग 20 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रशांत समद पुत्र स्व. लोकेश कुमार निवासी- समाना उर्फ रामराज मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश। हाल निवासी- गोविंदगढ़ नियर मदर डेरी थाना कैंट उम्र- 21 वर्ष को चोरी के मोबाइल के साथ सहारनपुर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी उ0नि0 राहुल कापड़ी, महिला उ0नि0 सरिता बिष्ट, कॉन्स्टेबल राजेश व कॉन्स्टेबल धनवीर मौजूद थे ।