गंग नहर किनारे हो रहे सड़क निर्माण में किया जा रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल..

Share your love

रूड़की– मंगलौर के मोहम्मदपुर से हरिद्वार तक गंगनहर किनारे हो रहे सड़क निर्माण कार्य और नहर की बाउंड्री सहित कई जगहों पर नालों का निर्माण तेज़ी से चल रहा है जिसके चलते करोड़ो रूपये की लागत से जनपद हरिद्वार में निर्माण कार्य जारी है पर रुड़की क्षेत्र में बन रही गंगनहर पटरी के सड़क निर्माण में अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मेहवड से कलियर जाने वाली पटरी के किनारे बन रहे नालों और नहर की बाउंड्री में घटिया दर्जे की ईंटे व सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण कार्य के समय कोई भी सक्षम अधिकारी मौके पर भी मौजूद नही नज़र आता जिस कारण ठेकेदार द्वारा काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर अपनी मनमर्जी से सीमेंट कम बालू ज्यादा इस निर्माण कार्य मे इस्तेमाल कर रहे है।

वहीं इस पूरे मामले में तहसीलदार नंदन कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और मौके पर जाकर जाँच की जाएगी। घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदार से जवाब तलब किया जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।