उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले में सड़ रहे फ्रिज और दवाइयां..!

Share your love

देहरादून: प्रदेश में वेंटिलेटर पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए सीएम पुष्कर धामी भले ही लगातार प्रयास कर रहे हो लेकिन आदतों से मजबूर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है।

एक ओर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए स्वस्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने में जुटी है। वही इसके लिए पीएम केयर व संस्थाओं के सीएसआर फंड से तमाम उपकरण , ऑक्सीजन सिलेंडर, डीप फ्रीजर आदि मुहैया कराए जा रहे लेकिन लापरवाह विभाग का आलम ये है कि इन उपकरणों को खुले आसमान के नीचे बारिश और धूप में सड़ने के लिए डाल दिया गया है । वही इस संवेदनशील मुद्दे पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी राजनीति माइलेज ले रही है। सत्ता पक्ष व स्वास्थ्य विभाग से पहले कांग्रेस नेत्री गरिमा दसोनी मोके पर पहुची और इस पूरे मामले पर सरकार को आड़े हांथो लिया है।

मीडिया के द्वारा इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाये जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की नींद खुली। मीडिया से इस बारे में बात करने से बचते रहे मंत्री ने उल्टा विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया।आखिरकार बार बार पूछने पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इतना कह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस सम्बन्ध में वार्ता हुई है। वंहा से सामान को स्वास्थ्य इकाइयों पर भेजने के लिए कहा गया है जिसके लिए दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो आज शाम तक स्थिति की रिपोर्ट करेंगे ।

लापरवाही के कारण मशहूर स्वास्थ्य विभाग और विभागीय अधिकारी आखिर कब सुधरेंगे इसका तो भगवान ही मालिक है लेकिन खबरे चलने के बाद आज ओषधि भंडारण केन्द्र पर सुबह से ही बड़े बड़े ट्रकों में समान भर कर अलग अलग केंद्रों पर भेजा जा रहा है ।