Video: नेशनल हाइवे 309 पर धनगढ़ी नाला उफान पर, पर्वतीय क्षेत्रों को आना जाना पड़ रहा भारी

Share your love

रिपोर्ट: कार्तिक बिष्ट

रामनगर: देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा से रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि कर पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था रामनगर के आसपास के नदी नाले सुबह से ही उफान पर है। हर बार की तरह इस बार की तेज बारिस से नेशनल हाइवे 309 पर आने वाला धनगढ़ी नाला सुबह से उफान पर है जिसने पर्वतीय क्षेत्रों को आने जाने वाले यातायात को बाधित भी किया हुआ है।

यह नाला बेहद खतरनाक माना जाता है पूर्व में इस नाले में तेज बहाव के कारण कई जाने जा चुकी है। गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज नयाल ने बताया कि देर रात्रि से हो रही बारिश से नाला उफान पर है जिस वजह से नेशनल हाइवे का आवागमन दोनो ओर से रूका हुआ है। जैसे ही पानी कम होगा तो आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

https://youtu.be/9VJ9b-Y_6pg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *