Video: कुछ इस तरह उत्तराखंड के इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़…

Share your love

रिपोर्ट: कुलदीप रावत

पौड़ी: पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में शिक्षा के हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा पोखड़ा ब्लॉक में स्थित राजकीय महाविद्यालय से लगाया जा सकता है। ये राजकीय महाविद्यालय अपनी शिक्षा और मूलभूत सुविधाओ की बदहाली को बयां कर रहा है।

महाविद्यालय आज भी किराये के भवन में ही संचालित…

इस महाविद्यालय में एक ओर जहां शिक्षको की भारी कमी छात्र- छात्राओ के भविष्य पर भारी पड़ रहा, तो वही दूसरी ओर ये महाविद्यालय आज भी किराये के भवन में ही संचालित हो रहा है। जिसकी हालत अब काफी खराब और जीर्णसीर्ण अवस्था में है।ऐसे में मूलभूत सुविधा न मिलने पर छात्र-छात्राओ की संख्या में कॉलेज में साल दर साल लगातार घटती जा रही है।

https://youtu.be/buZwhcrGQrY

पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र पोखड़ा में स्थित…

पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र पोखड़ा में स्थित इस राजकीय महाविद्यालय में आज भी अंगेजी और अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयो के अध्यापक मौजूद नही है। जिससे छात्र छात्राओ का भविष्य अधर में लटक गया है ।ऐसे में मजबूरन छात्र छात्राओ को इन विषयो की तैयारी घर पर ही करनी पड़ रही है।

अस्थाई प्रचार्य की कालेज का जिम्मा…

वही परीक्षा नजदीक आते ही छात्र छात्राओ की दिक्कते अधूरी तैयारी पर और बढ़ने लगती है। छात्र छात्राओ की माने तो वे आईएस पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन शिक्षको की कमी के कारण उनकी तैयारी अच्छे से नही हो पाती है ।इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओ को तरसते इस महाविद्यालय में स्थाई प्रचार्य की नियुक्ति भी वर्ष 2019 से नहीं हो पाई है, जिस पर अस्थाई प्रचार्य की कालेज का जिम्मा सम्भाल रहे हैं। पुराने भवन में संचालित होने से खस्ताहाल कमरो में पढाई कर रहे छात्र छात्राओ की दिक्कते बरसात के दिनों में और बढ़ जाती है।

सरकार को पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन…

छात्र छात्राओ ने सरकार से मांग की है की राजकीय महाविद्यालय में हर शौलियत उन्हें दी जाये,जिसके वे हकदार है। जबकि कॉलेज के अस्थाई प्रचार्य ने बताया की सरकार के संज्ञान में कॉलेज की समस्याओ को रखने के लिए कई पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक इनका संज्ञान नही लिया गया है।

https://youtu.be/J-IsjmcEKhg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *