उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों के लिए बारिश की चेतावनी

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही के बीच मौसम विभाग की एक रिपोर्ट ने फिर चौंका दिया हैं। रिपोर्ट ने अनुसार मौसम एक बार से करवट बदलने वाला है। बीते दिनों अच्छी धूप खिलने के बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शनिवार से देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

गौरतलब है कि आपदा के चलते केवल कुमाऊं में ही कई सारे पुल बह गए। संपर्क मार्गों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए। नैनीताल को जीरो जोन घोषित कर दिया गया था। सरोवर नगरी के अलावा अल्मोड़ा समेत आदि पर्यटन स्थलों पर कई पर्यटक फंसे रह गए। कहीं बादल फटने से नुकसान हुआ तो कहीं नदियों के उफान पर आने से जान-माल पर बन आई।

हालांकि बुधवार से मौसम ठीक बना हुआ है। गुरुवार और शुक्रवार को पूरे दिन देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य बना हुआ हैं। लगभग सभी जगह अच्छी धूप भी खिली। लेकिन दोपहर बाद से ही कुछ इलाकों में एक बार फिर बादल मंडराने लगे और बूंदाबांदी के आसार बन गए। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर शनिवार से ये बदल सकता है।