लॉक डाउन में मिलने वाली छूट में चार पहिया वाहन वाले हो जाएं सावधान,
रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश में लॉक डाउन में मिलने वाली छूट में लोगों द्वारा चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो लॉकडाउन का उल्लंघन है राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेशों में यह साफ साफ लिखा है कि बाजार खुलने के दौरान कोई भी व्यक्ति चार पहिया वाहन का प्रयोग नहीं करेगा,
लेकिन उसके बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसको लेकर यातायात पुलिस भी लगातार उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज कर चालान करने की कार्यवाही कर रही है।
रुद्रपुर यातायात प्रभारी मनीष शर्मा ने आज रुद्रपुर के लोगों से अपील की है कि वह लॉक डाउन में बाजार खुलने के समय सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चार पहिया वाहनों का प्रयोग ना करें,
जो भी चार पहिया वाहन का प्रयोग करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज करने और चालान करने की कार्यवाही की जाएगी।