इंदिरा अम्मा है बहाना सरकार है निशाना

हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा भोजनालय के बहाने सरकार पर बोला हमला
लोकजन टुडे, देहरादूनः पिछले कुछ समय से स्टिंग पर सुनवाई के चलते चर्चाओं में रहे पूर्व सीएम हरीश रावत ने गुरQवार को सरकार पर एक बार फिर हमलावर हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर इंदिरा अम्मा भोजनालय के बहाने सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो इनका नाम बदल लेती, लेकिन पहाड़ के व्यंजनों व शुद्ध पौष्टिक आहार परेासने वाले इंदिरा अम्मा भोजनालयों को बंद करके सरकार ने अच्छा कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार को पहाड़ के व्यंजनों को बढ़ावा देने के बजाय इस प्रकार के निर्णय नहीं लेने चाहिए।
बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इंदिरा अम्मा भोजनालय शुरू कराए थे। इनमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की ओर से लोगों को सस्ते में भोजन की थाली परेासी जाती थी। आज यह भोजनालय अधिकांश बंद हो गये हैं। इससे महिलाओं को भी रोजगार तलाशना पड़ा था, जो इनसे जुड़ी हुई थी। सरकार ने अपनी ओर से सब्सिडी देना भी बंद कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *