नए अध्यक्ष को लेकर लंबी है कतार भाजपा में

Share your love

भाजपा में नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दावेदारों की लाइन
लोकजन टुडे, देहरादूनः लगातार राज्य दर राज्य में जीत हासिल करने वाली भाजपा पंचायत चुनाव के ठीक बाद क्या अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी इसे लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आधा दर्जन से अधिक नामों पर चर्चाएं चल रही हैं। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक बार फिर अजय भट्ट को भी इसकी कमान सौंपी जा सकती है।
दरअसल पार्टी में जातीय व क्षेत्रीय संतुलन के लिहाज से देखें तो पार्टी में हमेशा से ही मुख्यमंत्री गढ़वाल से हो तो फिर अध्यक्ष कुमांऊं मंडल से ही बनाया जाता है। इसके अलावा पार्टी के भीतर जातीय समीकरणों के हिसाब से भी ब्राह्मण व ठाकुर के बीच संतुलन ठीक बन रहा है। इसके अलावा जिस प्रकार से अजय भट्ट ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार प्रदर्शन कर दिखाया उससे उनकी साख भी बढ़ी है। लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेता हरीश रावत के आगे उनको कोई भी जीत का दावेदार नहीं बता रहा था लेकिन जिस प्रकार की बड़ी जीत उनको हासिल हुई उससे हाईकमान की नजरों में उनके अंक बढ़े हैं। इसके अलावा पार्टी प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव में भी अब तक जीत का इतिहास ही दोहराना चाहती है, ऐसे में उनके आगे किसी और के नाम का प्रस्ताव हाईकमान मानेगा कह पाना मुश्किल है। हालांकि कुछ लोगों का कहना यह भी है कि अजय भट्ट के सांसद चुने जाने के बाद वह प्रदेश को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, इसके चलते उनकी जगह नया अध्यक्ष प्रदेश को दिया जाए। बताते चलें कि पार्टी ने 15 अगस्त तक नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना था, लेकिन नहीं चुना गया। माना जा रहा है कि पार्टी फिलहाल पंचायत चुनाव तक रिस्क नहीं लेना चाहती है। कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि कुमाऊं से ही कुछ दिग्गज ठाकुर नेता भी प्रदेश अध्यक्ष की लाइन में खड़े हैं। अब देखना होगा हाईकमान क्या कुछ कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *