सहारनपुर में स्थापित होंगे 14 खेलो इंडिया सेंटर

Share your love

रिपोर्ट: सैयद मशकूर

सहारनपुर: खेल मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर ओलम्पिक में पहचान वाले 14 खेलों के लिए ‘खेलों इण्डिया सेंटर’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में खेलों इण्डिया केन्द्र पर तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिन्टन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हाकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल मंत्रालय के द्वारा देशभर में 1000 खेलों इंडिया केन्द्र स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इन केन्द्रों पर खिलाडियों के जमीनी स्तर के प्रशिक्षण/खेलों को मजबूत करने के लिये भूतपूर्व खेल चैम्पियनों को लगाये जाने की योजना है। भूतपूर्व खेल चैम्पियनों के आय का एक निरन्तर स्रोत भी सुनिश्चित हो सके इस योजना के अन्तर्गत ओलम्पिक में पहचान वाले 14 खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

भूतपूर्व चैम्पियन की पहचान के लिये एक शाॅर्टलिस्टिंग मैकेनिज्म के अन्तर्गत 04 श्रेणियाॅ बनाई गई है।
प्रेम कुमार ने बताया कि इन चार श्रेणियों में पहली – ऐसे भूतपूर्व चैम्पियन जिन्होंने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघो के तहत मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताअें में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। दुसरे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलों इण्डिया गेम्स में पदक विजेता रहे हो, ऐसे भूतपूर्व चैम्पियन जिन्होंने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में पदक विजेता रहे हो तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप/खेलो इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग किया हो।

प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिन्टन, साइकिलिंग, तलवारबाजी, हाकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती सहित 14 खेलों में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित किये जाने वाले सेन्टर में प्रशिक्षण दिये जाने के इच्छुक भूतपूर्व चैम्पियन जो निर्धारित मानकों/श्रेणी की आर्हता को पूरा करते हो, अपना आवेदन दिनांक 18 अगस्त, 2020 की साॅय 4-00बजे तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोटर््स स्टेडियम, गाॅधी पार्क, सहारनपुर में उपलब्ध करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *