एसडीएम पर पथराव, प्रवासियों पर मुकदमा दर्ज

Share your love

https://youtu.be/3haaiSiMGfg

संवाददाता-मुकेश बछेती

पौड़ी| होम क्वारंटिन नियमों का पालन कराना उप जिलाधिकारी थलीसैंण को भारी पड़ गया। वाक्य थलीसैंण ब्लॉक के कपरोली गांव का है जहां पर कुछ दिन पूर्व ही प्रवासी अपने घर लौटे थे, जहां से लगातार शिकायतें आ रही थी कि ये प्रवासी लोकडाउन और होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं| शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी और राजस्व पुलिस ग्राम कपरोली पहुंचे । जहां होम क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासियों  ने उनके साथ गाली गलौज के साथ पथराव कर दिया। यह प्रवासी उपजिलाधिकारी के साथ गाली गलौज करते हुए भी दिखाई दिए।जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व यहाँ प्रवासी अपने गांव लौटे थे जिनकी इनकी लंबे समय से लॉक डाउन का पालन न करने और होम क्वॉरेंटाइन के दौरान बाहर घूमने की शिकायतें मिल रही थी जिसे देखते हुए उपजिलाधिकारी और राजस्व की टीम गांव पहुंची थी गांव पहुंचते ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवसियो द्वारा उप जिलाधिकारी पर पथराव किया गया। इसके साथ ही राजस्व कर्मचारियों के साथ भी प्रवसियो द्वारा गाली-गलौज की गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है इसके साथ ही चार लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी घटना की कड़ी निंदा की है, उन्होंने कहा कि जो भी प्रशासन की टीम में इस समय लगी है वह सभी की भलाई के लिए अपना काम कर रहे हैं और बाहर से आने वाले लोगों का भी उनका सयोग करना चाहिए उन्होंने ऐसे उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

https://youtu.be/FR4C2M_DLl8

वही एसएसपी पौड़ी ने बताया कि चारों अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हेंजेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *