उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भेजी सद्भावना चादर

Share your love

LokJan Today(रूड़की):ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना 808वें उर्स मुबारक के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सद्भावना चादर भेज देश की अमन शांति में तरक्की की प्रार्थना की।देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अजमेर शरीफ भेजी गई चादर से पूर्व अपने संदेश में उन्होंने कहा कि भारत देश हमेशा से ही राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है।यहां सभी धर्म के सूफी,संतों एवं महापुरुषों ने वसुदेव कुटुंबकुम का संदेश दिया है,जहां पर हर धर्म एवं समाज के लोग अपने आस्था रखते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह,ओएसडी धीरेंद्र सिंह पवांर के अलावा अनेक वरिष्ठ लोग मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर बीएसएम संस्थान के अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री बाबू मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट ने भी ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में अपनी ओर से सद्भावना चादर भेज कर अपने राज्य तथा मुल्क की तरक्की में सलामती की दुआ की है।उन्होंने कहा कि यहां सभी धर्म के लोग आकर अपनी मुरादे मांगते हैं और यह दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक रही है,जहां से पूरे देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में एकता और भाईचारे का संदेश जाता है।इस अवसर पर शायर अफजल मंगलोरी,समाजसेवी मुनव्वर हुसैन,एडवोकेट ममता शर्मा,अरुण कुमार सिंह, रजनीश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *