दून पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ निरंतर धरपकड़ जारी, थाना रायपुर पुलिस ने अवैध नशा सामग्री के साथ तस्कर दबोचा

Share your love

संवादाता: करन सहगल

देहरादून: उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक नशे की तस्करी की जा रही है। कॉलेज के बच्चों से लेकर युवाओं को नशा बेचकर उन्हें नशे का आदी बनाया जा रहा है और उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लिए गले की फांस बन गया है क्योंकि आए दिन तस्कर नशे का सामना यूपी बरेली से लाकर पहाड़ों में बेच रहे हैं। हालांकि पुलिस ने प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और कइयों को सलाखों के पीछे भेजा है।

वही शनिवार को आरोपी समीर उर्फ भाऊ को भगत सिंह कॉलोनी रायपुर से पास दौराने चैकिंग 09.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 आशीष रावत,कॉन्स्टेबल सन्तोष,कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश,कॉन्स्टेबल सौरभ वालिया,कॉन्स्टेबल आशीष, कॉन्स्टेबल किरन sog मौजूद थे।