डीज़ल-पेट्रोल के दामो में बढोत्तरी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

Share your love

रिपोर्ट: सैयद मशकूर

सहारनपुर: डीजल पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि व गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जुलुस निकाल तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बेहट को सौंपा।

दरअसल, मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता बेहट कस्बे के शाकंभरी गेट पर इकट्ठा हुए और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को किसानों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। सरकार लगातार डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, जिसका सीधा असर किसानों पर भी पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों के गन्ने का भी भुगतान अब तक नहीं हो पाया, जिससे किसानों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरने के दौरान किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम बेहट को सौंप समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *