सरकार द्वारा 10,000 महीने के साथ 100 दिन की जगह 200 दिन रोजगार दिया जाए: कुलदीप पवार

Share your love

रिपोर्ट: सुभाष राणा

टिहरी: पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक कुलदीप सिंह पवार के नेतृत्व में थौलधार ब्लॉक के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ग्राम राम गांव ,तिवाड़ गांव,सिराई, सौड़ उप्पू, तला उप्पू के ग्रामीणों से मिलकर सरकार से कई मांग की।

जिसमें जिला संयोजक कुलदीप पवार ने कहा कि ग्राम सभा में आए प्रवासी भारत के लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं व इनको मनरेगा के तहत कार्य दिया जाना चाहिए। कुलदीप पवार ने समस्त प्रधानों के द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म व जॉब कार्ड खण्ड विकास अधिकारी को दिए साथ ही उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा 10,000 प्रति माह देने को भी कहा व मनरेगा के तहत सालभर में 100 दिन की जगह 200 दिन रोजगार दिया जाए व प्रतिदिन की मजदूरी 300 दिए।

सरकार प्रति व्यक्ति को लोन देने की जगह बैंक ऋण व ब्याज माफ करें। प्रवासी भारत के लोगो का जॉब कार्ड ब्लॉक की खामी, जटिलताओं के कारण नही बन पा रहा है, उसकी प्रक्रिया को सरल करे। मनरेगा के कामो को अनिवार्य खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन, खेतो की घेर बाढ़, बंदर, सुवर, गाय बढ़ा आदि पर कार्य करवाये।

गांव में मिनी फैक्टरी खोले जिससे लोगो को रोजगार मिले। गांव में कई सालों से खेती न होने से खेतों में झाड़ी उग गयी है उनको अलग मद से जल्द सफाई करवाये ताकि ओर्गानिक खेती हो सके। बैंक क़िस्त माफी के साथ साथ व्याज भी माफ करे।

कार्यक्रम में तिवाड़ गांव के प्रधान संगीत देवी, नरेंद्र रावत,छेत्र पंचायत सदस्य अनिता देवी, राम गांव के पूर्व प्रधान अजय लाल , युवाकांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल , जिला सचिव साद हसन,  ज़िला अध्यक्ष हरि ओम भट्ट, विनोद रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, विक्रम राणा, जगदेई देवी, पूजा देवी, पुस्पा देवी, बैसाखी देवी, केडी देवी, गीता नाथ, कोरी देवी, आशा देवी, सोबती देवी, सरिता देवी, जगतम्बा देवी, विनोद राणा, सुनील भट्ट, पंकज बिष्ट, विक्रम लाल, आदि प्रतिनिधिमंडल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *