रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पौड़ी जिला प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। पौड़ी प्रशासन ने अधिकारियों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने का आदेश दिया है, जिसके तहत सार्वजनिक जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की जाने लगी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि अब तक 50 से अधिक लोगों का चालान किया जा चुका है, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पालिका की तरफ से शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क घूमने वालों का चालान लगातार जारी है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा उन्हें मास्क भी मुहैया कराया जा रहे है।
प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में जो लोग बिना मुंह ढंके निकल रहे हैं, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।