थाना रायपुर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Share your love

Report By: Karan

LokJan Today:  थाना क्षेत्र एवं जनपद के अन्य स्थानों पर हुई वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा उसमें संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए एवं पुराने वाहन चोरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस पास के आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए। उक्त क्रम में दिनांक 17 मार्च 2020 को जरिए मुखबिर पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त वाहन को चुराने वाला अभियुक्त इस समय रिंग रोड अंग्रेजी शराब के ठेके के पीछे खाली मैदान एक मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है, जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नरेश कुमार पुत्र श्री वेद प्रकाश रावत निवासी आदर्श कॉलोनी रिंग रोड निकट किसान भवन थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष बताया, जिसके पास से थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 70/ 2020 धारा 379 आईपीसी से संबंधित चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई तथा अभियुक्त की निशानदेही पर थाना रायपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/2020 से संबंधित चोरी की गई एक्टिवा व एक अन्य एक्टिवा समेत चोरी के कुल 03 दुपहिया वाहन बरामद किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *