याकूब सिद्दीकी ने मंदिर और मस्जिदों में पूर्ण रूप से प्रार्थना व दुआ करने की छूट देने की मांग सरकार से की

Share your love

रिपोर्ट: सुभाष राणा

नई टिहरी: कोरोना काल में पर्यटन होटल व्यवसाय चौपट होने पर चिंता जाहिर की एक स्थानीय होटल में पत्रकार से बातचीत में कांग्रेसी नेता तथा पूर्व राज्य मंत्री याकूब सिद्दीकी ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग कहते थे कि बीमार में दुआ और दवा काम करती है। केंद्र प्रदेश सरकार ने करोना जैसी महामारी हमसे यहां हक भी छीन लिया है। उन्होंने मंदिर और मस्जिदों में पूर्ण रूप से प्रार्थना व दुआ करने की छूट देने की मांग सरकार से की है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमारे प्रवासियों का अपने घर वापसी का सिलसिला जारी है। कहा कि सरकार केवल मौखिक रूप से प्रवासियों को रोजगार की बात तो करती है, पर धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। प्रवासियों को यह तक नहीं बताया जा रहा है कि सरकार की रोजगार के लिए क्या प्लान तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों में कोरोना वायरस फैलाने के अलावा कुछ नहीं कर रही है इसकी आड़ में अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं।

वही वोट यूनियन के संयोजक कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीप ने कहा कि उनके चलते बोर्ड वेबसाइट बंद पड़ा है। सरकार के होम पोर्टल पर टीवी में 350 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी को भी लोन नहीं मिला है। उन्होंने कहां की बैंक बिना गारंटी लोन देने से इंकार कर रहे हैं सब्सिडी भी नहीं दी जा रही है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, पंकज कोथोड़ी रोशन वेरी, साद सुरेश, जुयल बलबीर कोहली, सलीम खान समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *